Corona Update: कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, महज 1 दिन में केस हो गए इतने कम
Advertisement

Corona Update: कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, महज 1 दिन में केस हो गए इतने कम

Covid-19 Latest Update: बीते 24 घंटे में देशभर में 4 लाख से ज्यादा संदिग्धों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 1,247 लोग संक्रमित पाए गए. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11,860 हो गई है.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना केस हुए कम.

Coronavirus Cases In India: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी राहत की खबर है. भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,247 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन कोरोना के 2,183 मामले दर्ज किए गए थे. ये संख्या पिछले दिन के मुकाबले 936 कम है.

पिछले 24 घंटे में हुई 1 संक्रमित की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 521,966 हो गई है. इस बीच, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है. देश में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- PM Gujarat Visit: पीएम आज गुजरात में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, रोड शो भी होगा

98 फीसदी से ज्यादा है रिकवरी रेट

बता दें कि बीते 24 घंटे में 928 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,11,701 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 4,01,909 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 83.25 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं.

डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.31 प्रतिशत

जान लें कि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.34 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.31 प्रतिशत है. भारत में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. अब तक 186.72 करोड़ से ज्यादा कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं. देश में 20.52 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Road Tax: कार खरीदना हो जाएगा और महंगा, रोड टैक्‍स बढ़ाने की तैयारी में सरकार

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

(न्यूज़ एजेंसी भाषा/आईएएनएस के इनुपट के साथ)

LIVE TV

Trending news