दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में आए 15 हजार से ज्‍यादा मामले
Advertisement

दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में आए 15 हजार से ज्‍यादा मामले

दिल्ली में एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले आए हैं. दि‍ल्‍ली में अब 15 फीसदी के पार संक्रमण दर हो गई है. गुरुवार को कोरोना की वजह से 6 मौत हुईं.

Representative image

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली में अब कोरोना ने कहर बरसाना शुरू कर द‍िया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15,097 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों में से 6 मौतें भी दर्ज़ की गईं. अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 15.34 प्रतिशत पहुंच गई है.

  1. दिल्ली में एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले
  2. 15 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर 
  3. कोरोना की वजह से दिल्‍ली में एक दिन में हुईं 6 मौत

15.34 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर

पि‍छले 24 घंटे में राजधानी में 15,097 नए मामले आए जिसने करीब 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में 8 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले हैं. 8 मई को 17,364 केस आए थे. दिल्ली में संक्रमण दर 12 मई के बाद से सबसे ज्यादा है. 12 मई को 17.02  पॉजिटिविटी रेट थी.

अब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्‍या 

अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 31,498 हो गई है. करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्‍या है. 21 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. 21 मई को 35,683 पर ये आंकड़ा था. 

24 घंंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है और अब 25,127 कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा हुआ. होम आइसोलेशन में 14,937 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी है. रिकवरी दर 96.19 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना विस्फोट! इटली से आई फ्लाइट में 125 यात्री निकले पॉजिटिव

कोरोना के मरीजों का इतना है कुल आंकड़ा

24 घंटे में 15,097 केस सामने आए हैं. कोरोना के मरीजों का अब तक कुल आंकड़ा 14,89,463 हो गया है. 24 घंटे में डिस्चार्ज 6900 मरीज हुए हैं. 24 घंटे में  98,434 टेस्ट हुए हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5168 हुई. अब कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी हो चुकी है.

<iframe width="100%" height="350" src="https://zeenews.india.com/hindi/world/video/pakistan-announced-fencing-w...

लाइव टीवी

 

Trending news