कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित ट्वीट, कहा- सत्ता के लिए PM मोदी ने खुद कराया पुलवामा कांड
Udit Raj Controversial Tweet On PM Modi: कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उदित राज ने एक बार फिर पुलवामा अटैक का मुद्दा उठाया है.
- पाखंडियों की पूजा-पाठ की दुकान चल पड़ी- उदित राज
- हो रही है पीएम मोदी की सुरक्षा की नौटंकी- उदित राज
- फिरोजपुर मामले को बेवजह दिया जा रहा तूल- उदित राज
Trending Photos

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले पर कांग्रेस नेता उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने विवादित ट्वीट किया. उदित राज (Udit Raj) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने सत्ता की भूख के लिए खुद पुलवामा कांड कराया था. इस पर बीजेपी ने उदित राज को करारा जवाब दिया है.
उदित राज का विवादित ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी की सुरक्षा की नौटंकी की आड़ में पाखंडियों की झाड़-फूंक और पूजा-पाठ की दुकान चल पड़ी.
पीएम मोदी की सुरक्षा की नौटंकी की आड़ में पाखंडियों का झाड़ - फूंक और पूजा -पाठ की दुकान चल पड़ी।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 8, 2022
पीएम मोदी ने कराया पुलवामा कांड- उदित राज
उदित राज ने अगले ट्वीट में लिखा, 'पीएम मोदी की नौटंकी ने अब पुख्ता कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए पुलवामा कांड खुद कराया.'
पी एम मोदी की नौटंकी ने अब पुख्ता कर दिया कि सत्ता की भूख के लिए पुलवामा कांड खुद कराया।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) January 8, 2022
पीएम की सुरक्षा में चूक पर क्या बोले उदित राज?
अपने विवादित ट्वीट पर उदित राज ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि फिरोजपुर में जो हुआ उसको नौटंकी ही कहा जाएगा क्योंकि पीएम मोदी पर ना किसी ने गोली चलाई और ना ही किसी ने पत्थर फेंका तो उन्होंने क्यों कहा कि मैं जिंदा बच गया. बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय की जांच से पंजाब के अधिकारियों में हड़कंप, कड़ी कार्रवाई की है तैयारी
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता उदित राज पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. मैं भी कह सकता हूं कि राहुल गांधी चीन से पैसा लेते हैं. लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए सोनिया गांधी को पाकिस्तान से निर्देश मिलते हैं. लेकिन बिना सबूत हम किसी पर अनर्गल आरोप नहीं लगाते हैं. उदित राज जब बीजेपी में थे तो कांग्रेस पर आरोप लगाते थे, अब कांग्रेस में चले गए तो बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
LIVE TV
More Stories