Congress Files Season 2: BJP ने जारी किया कांग्रेस फाइल्स सीजन 2 का पांचवा एपिसोड; दिखाई थोड़े से पैसे लगाकर अरबों रुपये बनाने की कहानी
Advertisement
trendingNow11695299

Congress Files Season 2: BJP ने जारी किया कांग्रेस फाइल्स सीजन 2 का पांचवा एपिसोड; दिखाई थोड़े से पैसे लगाकर अरबों रुपये बनाने की कहानी

Congress Files Season 2 EP 5: कांग्रेसी शासन काल में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों को सामने लाने के लिए बीजेपी ने Congress File नाम से एक नई वीडियो सीरीज शुरू की है. उसके सीजन-2 का पांचवा एपिसोड आज जारी किया गया है. जिसमें कांग्रेसी राज के दौरान हुए नेशनल हेराल्ड घोटाले का जिक्र किया गया है.

वीडियो ग्रैब

BJP attacks congress over corruption: 2014 में हुए लोकसभा चुनावों से लेकर 2023 के हाल ही में खत्म हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर तीखा निशाना लगाते हुए सैकड़ों बार उसे भ्रष्टाचार की जननी कहा है. बीजेपी (BJP) के बाकी नेता भी उसी सुर में सुर मिलाते हुए उसी लाइन पर कांग्रेस को घेरते चले आ रहे हैं. बीजेपी लगातार कहती आई है कि कांग्रेस ने कभी भी भ्रष्टाचार खत्म करने का काम नहीं बल्कि उसे पालने-पोसने और आगे बढ़ाने का काम किया है. इसी थीम पर भारतीय जनता पार्टी 'द कांग्रेस फाइल्स' के नाम से एक वीडियो सीरीज़ चला रही है. जिसके सीजन 2 का पांचवा एपिसोड 14 मई को जारी हुआ है. जिसमें बीजेपी ने कम पैसे लगाकर अरबों-खरबों रुपये बनाने की कहानी दिखाई है.

Congress Files Season 2 की इस कड़ी में नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले का जिक्र

बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4India से शेयर किया गया वीडियो 5 मिनट 43 सेकेंड का है. सीजन 2 के इस पांचवे स्पीड की शुरुआत राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने के बयान वाले वीडियो से हुई है. जिसके बाद नेशनल हेराल्ड घोटाले का हवाला देते हुए गांधी परिवार की तस्वीरों पर वॉइस ओवर आगे बढ़ता है. इस वीडियो में आगे कहा गया है कि कम पैसे में या थोड़े पैसे लगाकर हजारों करोड़ों रुपये कैसे कमाए जाते हैं ये हुनर बस कांग्रेस पार्टी को आता है. वीडियो में आगे ये आरोप लगा, 'कांग्रेस पार्टी के राज में जितनी तेजी से कांग्रेस नेताओं का पैसा बढ़ता है उतनी तेजी से तो शेयर मार्केट भी नहीं बढ़ता है. देश आजाद होने के बाद अगर किसी एक परिवार की दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की हुई है तो बस गांधी परिवार की'. इसके बाद नेशनल हेराल्ड घोटाले का हवाला देते हुए उसके बारे में विस्तार से बताया गया है कि कैसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस महाघोटाले को अंजाम दिया.

आप भी देखिए-

Congress Files Season 1 में 2G घोटाले का हवाला?

कांग्रेस फाइल्स सीजन 1 में कांग्रेसी राज के दौरान हुए 2जी घोटाले का जिक्र किया गया है था. वीडियो के मुताबिक यूपीए सरकार के दौरान 1 लाख 76 हजार करोड़ का यह घोटाला हुआ था. तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इस घोटाले के जरिए देश को 1 लाख 76 हजार करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगाया गया था. इसका पांचवा एपिसोड पांचवां एपिसोड 6 अप्रैल, 2023 को आया था. जिसमें बताया गया था कि कैसे
2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में टॉप पर था. जिसमें दूरसंचार मंत्री ए. राजा पर निजी दूरसंचार कंपनियों को 2008 में बहुत सस्ते दरों पर 2 जी लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाया गया था. आगे की कहानी को कांग्रेस के टॉप लीडर्स के साथ जोड़ते हुए बढ़ाया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news