Manish Sisodia CBI Raid: मनीष सिसोदिया का दावा- दफ्तर पर CBI ने डाली रेड, केंद्रीय एजेंसी ने कहा-हमने कोई छापा नहीं मारा
Advertisement

Manish Sisodia CBI Raid: मनीष सिसोदिया का दावा- दफ्तर पर CBI ने डाली रेड, केंद्रीय एजेंसी ने कहा-हमने कोई छापा नहीं मारा

CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर शनिवार को सीबीआई ने रेड डाली. सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. हालांकि सीबीआई ने छापेमारी की बात का खंडन किया है.

Manish Sisodia CBI Raid: मनीष सिसोदिया का दावा- दफ्तर पर CBI ने डाली रेड, केंद्रीय एजेंसी ने कहा-हमने कोई छापा नहीं मारा

CBI Vs Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि उनके दफ्तर पर सीबीआई ने रेड डाली. सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छापेमारी करा ली. मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, न मिलेगा. क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है. लेकिन सीबीआई ने उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि हमने कोई छापा या फिर तलाशी नहीं ली है.

दूसरी ओर सीबीआई रेड को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. पार्टी ने ट्वीट में कहा, फिर एक बार मोदी जी की CBI मनीष सिसोदिया जी के दफ़्तर पहुंची. लेकिन इन्होंने अबतक ये नहीं बताया कि पिछली Raid में क्या मिला था? क्योंकि घर, Office, Bank Locker और मनीष जी के गांव तक की छानबीन करने के बाद इन्हें सिर्फ़ एक 'झुनझुना' मिला था.' बता दें कि एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई ने पिछले साल मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी की थी. दिल्ली-एनसीआर की 20 जगहों पर सीबीआई नेरेड की थी.

एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने की थी. मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर ही एलजी ने जांच की सिफारिश की थी. दरअसल मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी की. मनीष सिसोदिया के पास ही एक्साइज डिपार्टमेंट है. चीफ सेक्रेटरी ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें GNCTD एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियम तोड़ने की बात कही गई थी.
 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news