अमित शाह आज कर सकते हैं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात
Advertisement

अमित शाह आज कर सकते हैं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोरहर जोशी से मुलाकात कर सकते हैं. 

अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोरहर जोशी से मुलाकात कर सकते हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोरहर जोशी से मुलाकात कर सकते हैं. खबरों के अनुसार वह सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि पार्टी ने इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनावों के लिए इस बार टिकट नहीं दिया है. वहीं, पार्टी के इस फैसले के बाद देश में सियासत गरम है. इसी दौरान लालकृष्ण आडवानी ने एक ब्लॉग लिखा था. जिसके बाद इसे आडवाणी की नारागजगी बताई जा रही थी. 

लंबे समय से गांधीनगर सीट से भाजपा के प्रतिनिधि रहे आडवाणी की जगह लोकसभा चुनाव 2019 में अमित शाह को यहां से टिकट दिया गया है. वहीं कानपुर में जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है. 

यह भी पढ़े: आडवाणी ने लिखा ब्लॉग, 'BJP ने राजनीतिक असहमति को कभी ‘राष्ट्र विरोध’ नहीं माना'

जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी ने उन्हें बताया है कि वह उन्हें कानपुर से टिकट नहीं देगी. 

यह भी पढ़े: बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने लिखा ब्लॉग, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा

हालांकि आडवाणी ने उम्मीदवारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने यह कहते हुए एक ब्लॉग लिखा था कि भाजपा का विरोध करनेवाले लोगों को उनकी पार्टी ने कभी भी ‘राष्ट्रविरोधी’ नहीं कहा. 

Trending news