ये है दुनिया का अकेला सांप जो मौसम के हिसाब से बदलता है रंग

3000 species of snakes around world

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार दुनिया भर में सांपों की 3,000 से भी अधिक प्रजातियां होती हैं.

Inland Taipan Bite Survival Rate

इसमें एक सांप ना केवल सबसे जहरीला होता है बल्कि उसका रंग भी समय के हिसाब से बदलता है.

World Most Poisonous Snake

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार यह दुनिया का सबसे जहरीले सांप में से एक है.

Inland Taipan

इस सांप का नाम इनलैंड ताइपेन है, जो विज्ञान में ऑक्सीयूरेनस माइक्रोलेपिडोटस के नाम से भी जाना जाता है.

Inland Taipan Size

यह सांप मध्यम आकार का होता है और मौसम के अनुसार अपना रंग बदलता है.

Snakes Change Color

ये अपना रंग बदलते हैं, शुरू में वे हल्के भूरे होते हैं और फिर गहरे भूरे, हरे और पीले रंग तक पहुंच सकते हैं.

Color Changing Snake Name

सर्दियों में इसका रंग गहरा होता है और गर्मियों में यह हल्का हो जाता है.

Inland Taipan Venom Kill Time

इसका जहर निश्चित समय में 100 लोगों को मारने के लिए पर्याप्त होता है.

Can Live up to 15 Years

ये सांप आमतौर पर 10 से 15 साल तक जीवित रह सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story