पंचघाघ फॉल यानी पंच (मतलब पांच) गाघ राजधानी रांची से 50 किलोमीटर दूर स्थित है.

Nishant Bharti
Mar 15, 2023

दशम जलप्रपात रांची से 46 किलोमीटर दूर 144 फीट की ऊंचाई पर स्थित झरना है. यह पूरा क्षेत्र हरियाली से घिरा हुआ है.

हुंडरू जलप्रपात रांची -पुरलिया रोड पर रांची से 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यहां 320 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है.

जोन्हा वाटरफॉल रांची से 40 किलोमीटर दूर स्थिच है. इसे गौतमधारा भी कहते हैं.

सीता फॉल रांची से 45 किलोमीटर दूर है. ये जलप्रपात अभी थोड़ा अनजाना है.

राजधानी रांची की अशांति से 60 दूर स्थित वाटरफॉल जंगलों में छिपा प्रकृति का एक रत्न हिरनी जलप्रपात है.

इसके अलावा भी झारखंड में कई वाटरफॉल हैं जो अपनी सुंदरता से पर्यटकों का मन मोहित कर लेती है.

VIEW ALL

Read Next Story