सत्तू शरबत बिहार में सत्तू का शरबत पीना काफी लोग पसंद करते हैं. आमतौर पर गर्मियों के दिनों में बिहार के लोग इसे खूब पीते हैं.

रसिया रसिया को बिहार का लोकप्रिय और स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है. छठ पूजा के मौके पर इसे विशेष तौर पर पकाया जाता है.

दाल पीठा दाल पीठा को बिहार का मोमोज भी कहा जाता है. जिसे चावल के आटे से बनाया जाता है.

लिट्टी चोखा लिट्टी चोखा को बिहाक के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक माना जाता है. इस बिहार के अलावा देश और विदेशों में भी खाया जाता है.

चंपारण हांडी मीट बिहार के चंपारण का मटन काफी मशहूर है. जिसे मिट्टी के हांडी में खड़े मसाले के साथ बनाया जाता है.

चने की घुघनी बिहार में चने की घुघनी काफी लोकप्रिय है. सुबह के नाश्ते में इसे अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं.

मालपुआ अगर आप बिहार जा रहे हैं, तो मालपुआ का स्वाद जरूर लें. इसे मैदा, दूध, केला, नारियल, चीनी, काजू और इलायची से बनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story