चौसा- आम उत्तर भारत और बिहार में पाया जाता है. इस आम की किस्म को 16वीं शताब्दी में शेरशाह सूरी ने खोजा था. उसे इसका स्वाद काफी पसंद था.

K Raj Mishra
Apr 30, 2023

दशहरी- यूपी में लखनऊ के पास दशहरी गांव में इसकी उत्पत्ति होने के कारण इसे दशहरी नाम मिला. ये बहुत मीठा होता है.

हापुस- ये आम महाराष्ट्र में ज्यादा पैदा होता है. यह आम की सबसे महंगी किस्‍म है और इसे दुनिया के दूसरे हिस्‍सो में भी निर्यात किया जाता है.

हिमसागर- यह आम खाने में बहुत मीठा होता है और एक आम का वजन करीब 250 से 300 ग्राम होता है. इसकी पैदावार प. बंगाल और ओडिशा में ज्यादा है.

माल्दा- ये आम मुख्य रूप से बिहार में पैदा होता है. इसकी साइज की वजह से इसे आमों का राजा भी कहते हैं. जिसमें जरा भी रेशे नहीं होते.

रत्नागिरी- रत्नागिरी आम मुख्य रूप से महाराष्ट्र में पैदा होता है. रत्नागिरी आम को आसानी से पहचाना जा सकता है क्योंकि इन आम के ऊपर हल्का सा लाल रंग होता है.

सिंधुरा- यह आम बाहर से लाल रंग का दिखता है और इसका स्वाद हल्‍का खट्टा होता है. इसकी अपनी एक खास महक भी होती है.

तोतापुरी- यह आम तोते की चोंच की तरह दिखता है इसीलिए इसे तोतापुरी कहते हैं. ये आम कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पैदा होता है. ये हल्का खट्टा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story