सफर खूबसूरत है मंजिल से भी, मेरी हर कमी को है तू लाजमीं… जुनून है मेरा, बनूं मैं तेरे काबिल…!

Kajol Gupta
Apr 03, 2023

गाड़ी कितनी बढ़िया है इससे ज्यादा आपके साथ गाड़ी में कौन बैठा है ये ज्यादा मायने रखता है. सही इंसान के साथ हो तो ऑटो रिक्शा में भी 4 लोगों के साथ आनंद आता है.

हमें अपने सफर को हरदम याद रखना है और सफरिंग को भूल जाना है. उन्होंने कहा कि सफर खूबसूरत है मंजिल से भी.

हमारे लिए घर मायने नहीं रखता, उसके अंदर के रिश्ते मायने रखते हैं. मकान बनता है ईंटों से, स्टील से और घर बनता है रिश्तों से. हम मकान बनाते बनाते घर भूल जाते हैं.

लोगों को बोलने की आजादी है, लेकिन वही बोलना चाहिए जो आप जी रहे हैं. आप खुश हैं ये दिखाना बहुत मंहगा है.

जीवन में अच्छा वक्त सभी का आता है, लेकिन अच्छा वक्त ऐसे ही निकल जाता है और बुरा वक्त ठहर जाता है.

आप जो करना पसंद करते हैं उसे जरूर करें, लेकिन जो आपको करना है, उससे प्यार करना शुरू करें. यही खुशी का राज है.

यह अजीब है कि तलवार और शब्दों में समान अक्षर हैं. इससे भी अधिक विचित्र बात यह है कि अगर ठीक से संभाला नहीं गया तो उनका प्रभाव भी एक समान होता है.

जब तक मनुष्य दूसरे की उन्नति से जलता रहेगा, तब तक वह सुख और शांति का अनुभव नहीं कर पाएगा.

एक उद्देश्य के लिए काम करें, तालियों के लिए नहीं. अपने जीवन को व्यक्त करने के लिए जिएं, किसीको प्रभावित करने के लिए नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story