बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार में खुशियों की बारिश हुई हैं.

उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता बन गए हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि उनके घर में नन्हीं मेहमान का आगमन हुआ है.

बिटिया के रूप में घर में नए सदस्य की एंट्री से पूरा परिवार फुला नहीं समा रहा है.

रोहिणी आचार्य ने भी खुशी जताई. लिखा- "बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है

रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट में लिखा- "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने."

एक और ट्वीट में लिखा कि भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.

VIEW ALL

Read Next Story