तिरोजी को गलत दिशा में रखने से भी धन की कमी होती है. ऐसे में तिजोरी के लिए वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. अगर आप ऐसा करेंगे तभी धन को अपनी तिरोजी में रख सकते है.

Apr 17, 2023

तिजोरी के अंदर आप लक्ष्मी, कुबेर आदि रखने के धन में वृद्धि होती है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.

पूजा के अंदर इस्तेमाल होने वाले सुपारी को अगर तिजोरी के अंदर रखते है तो उसके अंदर से कभी धन कम नहीं होता है. सुपारी को गौरी और गणेश के अलावा ब्रह्मदेव, यमदेव, इंद्रदेव और वरुण देव का प्रतीक माना गया है.

लोग कई बार तिजोरी को गलत दिशा में रख देते है. अगर तिजोरी के साथ धन गलत दिशा में रहता है तो धन की हानि होने लगती है. लोग तिजोरी को सही दिशा में रखें.

हिंदू धर्म के अनुसार हल्दी का भी विशेष महत्व है.अगर पांच हल्दी की गांठ को लाल रंग के एक कपड़े में बांधकर रख दें तो काफी लाभ मिलेगा.

पांच कौड़ी एक पीले या लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. आप पाएंगे की आपके पास धन की कमी नहीं होगी.

विधि विधान से देखा जाए तो भोजपत्र को अगर आप अपनी तिजोरी में रखेंगे तो रुपये की तंगी से खुद को छुटकारा दिला सकते है. इसके लिए भोजपत्र पर लाल चंदन से श्री लिख कर रख लें.

VIEW ALL

Read Next Story