भगवान राम में अनेक गुण हैं, जो हर व्यक्ति में जरूर होना चाहिए.

Nishant Bharti
Mar 30, 2023

भगवान श्रीराम में सहनशीलता और धैर्य की परकाष्ठा का विशेष गुण थी इसी के चलते वो राजा होते हुए भी संन्यासी की तरह जीवन बिताया.

भगवान राम अपने मित्रों के साथ एक जैसा भाव रखते थे. राम जी ने मित्रों के लिए कई बार स्वयं संकट भी उठाए.

रामजी का नाम आदर्श भाई के रूप में आज भी लिया जाता है और लोग कहते हैं भाई हो तो राम जैसा.

भगवान श्रीराम राजा होने के साथ ही एक कुशल प्रबंधक भी थे.

भगवान राम में दयालुता का भी गुण था, जो हरकिसी में होना चाहिए.

भगवान राम ने अपनी दयालुता से सभी को आगे बढ़ने का अवसर दिया.

VIEW ALL

Read Next Story