क्रासुला ओवाटा पौधे पर कुबेर का वास होता है. इसलिए इस पौधे को कुबेर पौधा भी कहा जता है. कहते है अगर किसी के घर में यह पौधा होता है वहां धन की बरसात हमेशा रहती है.

Apr 04, 2023

क्रासुला ओवाटा नामक पौधा भागवान भोलेनाथ ने कुबेर देवता को जीत के बाद दिया था, तभी से इस पौधे का नाम कुबेर पौधा पड़ा.

क्रासुला ओवाटा पौधे के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है. इसके लाभ के बारे में किसी को जानकारी तक नहीं है. अगल लोगों को इसका लाभ उठाना है तो इस पौधे को अपने घर में जरूर लगाए.

इस पौधे की खासियत है कि यह चुंबक की तरह धन खिंचता है. अगर किसी के घर में यह पौधा है तो वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट भी धन को आकर्षित करने की क्षमता रखता है. लेकिन क्रासुला ओवाटा पौधा धन को चुंबक की तरह अपनी ओर खींचता है. इस पौधे की क्षमता है कि यह आपको मालामाल बना सकता है.

जिन लोगों के क्रासुला ओवाटा के बारे में जानकारी नहीं है वो लोग एक बार इस पौधे को अजमाएं, वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही फायदेमंद है.

क्रासुला ओवाटा पौधे का सामान्य महत्व होने के साथ इसका वैदिक और धार्मिक महत्व भी है. ऐसे में लोग घरों में पौधे केवल सजाने के उद्देश्य से नहीं लगाते हैं बल्कि इसके जरिए लोग घर के धन की प्राप्ति के लिए भी लगाते है.

VIEW ALL

Read Next Story