Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने के लिए आए अच्छे दिन! बढ़ गई आभूषणों की मांग

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 24, 2024

दाम में बढ़ोतरी

शादी और त्योहारों के सीजन में सोना-चांदी के आभूषण की खरीदारी बढ़ जाती है. जिससे इसके भाव में बढ़ोतरी हो जाती है.

निवेश

सोना-चांदी को खरीदना पैसा निवेश करना का एक अच्छा विकल्प है.

हॉलमार्क रेट

सोना खरीदने से पहले सभी कैरेट के सोना का हॉलमार्क रेट जरूर से जान लेना चाहिए.

24 कैरेट सोना

आज 24 दिसंबर को राजधानी पटना में 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 77940 रुपये है.

22 कैरेट सोना

राजधानी पटना में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 71450 रुपये है.

18 कैरेट सोना

पटना में 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58460 रुपये है.

सबसे शुद्ध सोना

बता दें, 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आभूषण बनाने के लिए नहीं किया जाता है, क्योंकि ये काफी मुलायम होता है.

शुद्धता दर

आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोना का ही इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इसका शुद्धता दर 90 प्रतिशत से ज्यादा होता है.

चांदी रेट

आज राजधानी पटना में चांदी का भाव 88,672 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, 100 ग्राम चांदी का 8,867.22 और 10 ग्राम चांदी का रेट 886.72 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story