दशहरी, लंगड़ा, चौसा, मलिहाबादी, अल्फांसो या हापुस के साथ बदाम जैसी वैराइटीज के आम जिसके स्वाद और रस के लोग दीवाने हैं.

Gangesh Thakur
Apr 16, 2023

आपको शायद ही पता हो कि इसमें से एक ऐसा आम भी भारत में पाया जाता है जो दुनिया का सबसे महंगा आम है और देश में केवल दो किसान इसकी खेती करते हैं.

मियाजाकी आम ऐसा ही आम है इस बैंगनी कलर का आम लोगों को जितना पसंद आता है उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा है. यह 2.5 लाख रुपए प्रति किलो बिकता है.

इस सबसे महंगे मियाजाकी आम को ‘ताइयो-नो-टोमागो’ या ‘एग्स ऑफ सनशाइन’ के नाम से बेचा जाता है.

मियाजाकी आम का नाम जापान के एक शहर ‘मियाजाकी’ के नाम पर रखा गया है. यहीं इस आम की सबसे ज्यादा खेती होती है.

मियाजाकी आम में विटामिन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस के साथ शुगर 15 प्रतिशत या अधिक होती है.

दावा है कि मियाजाकी आम के सेवन से कैंसर, कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और आंखों की समस्याओं से बचने में मदद मिल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story