Miracle Plant: 300 बीमारियों का रामबाण इलाज है ये पेड़, जड़ से लेकर पत्ते तक सब हैं फायदेमंद

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 11, 2023

Sahjan

सहजन को बरसों से आयुर्वेद में कई रोगों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

Miracle Plant

कुछ लोग इसे मुनगा, चमत्कारी पेड़, मोरिंगा या ड्रमस्टिक नाम से भी जानते हैं.

Sahjan ke fayde

यह पेड़ सामान्य परेशानी जैसे बाल झड़ने से लेकर अस्थमा और अर्थराइटिस रोगों के लिए फायदेमंद है

Moringa

इसमें विटामिन ए, विटामिन बी 1, बी 2, बी-6, कैल्शियम, पोटेशियम, लोहा, मैग्नीशियम, फास्फोरस जैसे कई गुण पाए जाते हैं.

Superfood

मोरिंगा को उसके हाई न्यूट्रिशन वैल्यू के कारण सुपरफूड भी कहा जाता है

Moringa leaves benefits

वैसे तो इस पौधे के सभी भाग फायदेमंद होते हैं, लेकिन इसके पत्ते सबसे अधिक गुणकारी होते हैं.

Drumstick leaves

इसके पत्तों में संतरे से 7 गुना ज्यादा विटामिन सी और केले से 15 गुना ज्यादा पोटेशियम पाया जाता है.

Drumstick

मोरिंगा की फली का उपयोग आप सूप और करी बनाने में भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसके सूखे पत्तों के पाउडर को सुबह खाली पेट पानी में घोलकर पी सकते हैं.

What is Moringa

बता दें सहजन की तासीर गर्म होती है, इसलिए ऐसे लोग जिन्हें ब्लीडिंग, पाइल्स, भारी मासिक धर्म, मुंहासे समस्या हो उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story