अल्फांसो (Alphonso Mango) या हापुस आम अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है

Kajol Gupta
Apr 10, 2023

महाराष्ट्र के रत्नागिरी और देवगढ़ में इसकी पैदावार होती है और इसकी उपज कम होती है. जिसके वजह से ये महंगा होता है

इस साल अल्फांसो आम खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1,300 रुपये प्रति दर्जन के भाव पर बिक रहा है.

पुणे के एक कारोबारी ने अल्फांसो को खरीदने के लिए ग्राहकों को आसान मासिक किस्तों की अनूठी सुविधा पेश की है.

अब दुकान से अल्फांसो को किस्त पर खरीद सकते है. इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

आपकी खरीद मूल्य को 3, 6 या 12 महीनों की किस्तों में बदल दिया जाता है.

सनस की दुकान पर अल्फांसो को EMI पर खरीदने के लिए आपको कम-से-कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक चार लोग आगे भी आ चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story