कलयुग में चिरंजिवी और रूद्र के 11वें अवतार के रूप में पूजे जानेवाले हनुमान जी को ही सत्य माना गया है.

Gangesh Thakur
Apr 05, 2023

संकटमोचन के नाम से भगवान हनुमान को जाना जाता है. ऐसे में विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन किया जाए तो वह सभी संकट हर लेते हैं.

हनुमान जी की पूजा के लिए यूं तो मंगलवार और शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. फिर भी हनुमान जी की अराधना तो हर रोज की जाती है.

ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव के दिन और अन्य दिन भी उनके इन 12 नामों का जाप करें तो आपका हमेशा मंगल होगा.

दशग्रीवदर्पहा

लक्ष्मण प्राणदाता

सीताशोकविनाशन

उदधिक्रमण

अमितविक्रम

पिंगाक्ष

फाल्गुनसखा

रामेष्ट

महाबल

वायुपुत्र

अंजनीसुत

हनुमान

VIEW ALL

Read Next Story