गंगा नदी

गंगा नदी को भारत में बेहद शुभ माना जाता है.

Kajol Gupta
Jun 17, 2023

पापों से मुक्ति

गंगा नदी में स्नान करने से लोगों को उनके पापों से मुक्ति मिलती है.

गंगाजल

कहते हैं कि कसी भी अशुद्ध चीज पर गंगाजल छिड़क दो तो वो शुद्ध हो जाता है.

क्यों नहीं होता खराब

कभी सोचा है गंगा नदी के पानी में कीड़े क्यों नहीं पड़ते? जानें इसकी वजह

कितने भी समय के लिए रखें गंगाजल

गंगा का जल ही सिर्फ ऐसा जल है जिसे आप कितने भी समय के लिए भरकर रख सकते है. ये खराब नहीं होता है.

नॉर्मल पानी हो जाता है खराब

आप नॉर्मल पानी को बोतल में बंद कर दो से तीन दिन रख दें, तो उसमे बदबू आने लगती है, लेकिन गंगाजल के साथ ऐसा नहीं होता.

पवित्र रहने की खास वजह

गंगाजल कभी खराब नहीं होता. इसके पवित्र रहने की खास वजह है.

गंगा का उद्गम स्थल

इसकी वजह है गंगा का उद्गम स्थल. जिस जगह से गंगा की उत्पत्ति होती है, वो हिमालय पर्वत पर है.

जड़ी-बूटियां और खनिज लवण

हिमालय पर्वत पर कई तरह की जड़ी-बूटियां और खनिज लवण पाए जाते हैं. जो गंगा में घुल जाते हैं.

चमत्कारिक गुण

यही वजह है कि गंगा के पानी में चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं और कभी खराब नहीं होता है.

बैक्टेरिया पनपने नहीं देता

दरअसल, गंगा नदी के पानी में एक ऐसा वायरस होता है जो पानी की सारी अशुद्धियों को खत्म कर देता है और बैक्टेरिया पनपने नहीं देता है.

VIEW ALL

Read Next Story