पृथ्वी जब-जब संकट में घिरी होती है तो भगवान विष्णु किसी ना किसी रूप में अवतार लेते और इसे पापों से मुक्त कराते हैं.
Gangesh Thakur
Apr 09, 2023
वैसे तो भगवान विष्णु के 10 अवतारों के बारे में सबने जाना और पढ़ा है, सभी यह भी जानते हैं कि इसमें से सबसे अंतिम कल्कि अवतार को अभी आना है.
वैसे मत्स्य अवतार, कूर्म अवतार, वराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, परशुराम अवतार, राम अवतार, कृष्ण अवतार, बुद्ध अवतार, कल्कि अवतार ये भगवान के 10 अवतार हैं.
आपको बता दें कि पृथ्वी पर भगवान विष्णु के 24 अवतार होने की कहानी धर्मग्रंथों में लिखी गई है. जिसमें से 23 अवतार अभी तक हो चुके हैं.
भगवान विष्णु के सर्वप्रथम अवतार सनक, सनन्दन, सनातन और सनत्कुमार नाम के चार मुनि माने जाते हैं.
इसके साथ ही भगवान विष्णु ने नारद अवतार, नर-नारायण, कपिल मुनि, दत्तात्रेय अवतार, यज्ञ के रूप में भी अवतार लिया.
मान्यता है कि इसके अलावा भगवान ऋषभदेव, आदिराज पृथु, भगवान धन्वन्तरि, मोहिनी अवतार, हयग्रीव अवतार, श्रीहरि अवतार, महर्षि वेदव्यास, हंस अवतार के रूप में भी विष्णु का अवतार हुआ.