वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज का कुछ न कुछ प्रभाव घर के हर सदस्य पर पड़ता है.

Kajol Gupta
May 26, 2023

सिरहाने रखें ये चीजें

वास्तु के अनुसार अगर कुछ चीजों को सिरहाने रखकर सोते हैं तो शारीरिक और मानसिक सेहत ठीक रहता है.

कभी नहीं होगी धन की कमी

कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें अपने पास सिरहाने के करीब रखकर सोने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

इन चीजों को रखें सिर के पास

चलिए आइए जानें सिर के पास किन चीजों को रखकर सोना चाहिए.

चाकू या कैंची

यदि आप सोते समय सपने में चौंक जाते हैं या फिर डर कर उठ जाते हैं, तो तकिए के नीचे चाकू, कैंची या लोहे की कोई चीज रखने से विशेष लाभ होगा.

सिक्का

यदि आप किसी बीमारी से घिरे हुए हैं तो सोते समय एक सिक्का सिरहाने पूर्व दिशा की ओर रखें. माना जाता है ऐसा करने से जल्द ही बीमारियों से निजात मिल जाती है.

एक गिलास में दूध

रविवार के दिन सोने से पहले एक गिलास में दूध ले कर इसे सिरहाने रखकर सो जाएं. सुबह दूध को किसी बबूल के पेड़ में अर्पित कर दें. इस उपाय धन संबंधी समस्या से निजात मिलेगी.

लहसुन की कुछ कलियां

सोते समय लहसुन की कुछ कलियां अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नींद अच्छी आती है.

सौंफ

तकिये के नीचे सौंफ रखकर सोने से राहु दोष कम जाता है और बुरे सपनों में राहत मिलती है साथ ही मानसिक परेशानियां से छुटकारा मिलता है.

तांबे के लोटे में पानी

सोते समय अपने सिरहाने तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह किसी पेड़ या पौधे में डाल दें. ऐसा करने से सेहत में लाभ मिलता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story