रोमांटिक सीन को फिल्माने में ‘इंटिमेसी कॉर्डिनेटर’ की क्या है भूमिका?

PUSHPENDER KUMAR
Nov 27, 2024

कलाकारों के साथ सहमति का निर्माण

सीन फिल्माने से पहले इंटिमेसी कॉर्डिनेटर कलाकारों से उनकी सीमाओं और सहमति पर चर्चा करते हैं.

स्क्रिप्ट का गहराई से अध्ययन

यह सुनिश्चित करना कि सीन की डिटेल्स स्क्रिप्ट के अनुसार हों और किसी भी कलाकार को असहज महसूस न हो.

सुरक्षित वातावरण का निर्माण

फिल्म के सेट पर ऐसा माहौल बनाना जहां कलाकार बिना किसी झिझक के काम कर सकें.

प्रैक्टिकल कोरियोग्राफी

इंटिमेसी सीन को कोरियोग्राफ करना ताकि यह स्वाभाविक लगे लेकिन कलाकार की सीमाओं का सम्मान हो.

मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना

रोमांटिक और इंटिमेट सीन भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. यह सुनिश्चित करना कि कलाकार मानसिक रूप से ठीक रहें.

किसी भी अनुचित व्यवहार को रोकना

सेट पर कोई भी ऐसा व्यवहार न हो जिससे किसी कलाकार को असहज महसूस हो.

प्रोफेशनल दृष्टिकोण

इंटिमेसी सीन को तकनीकी रूप से फिल्माना ताकि यह कला का हिस्सा लगे.

कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित करना

सीन फिल्माने के दौरान कलाकारों की सहमति और सुरक्षित प्रक्रिया का रिकॉर्ड रखना.

कलाकारों की सहजता प्राथमिकता

सीन को फिल्माते वक्त किसी भी अभिनेता को परेशान या असहज न किया जाए.

दर्शकों के लिए संवेदनशीलता

इंटिमेसी सीन को इस तरह फिल्माना कि यह दर्शकों के लिए भी मर्यादा और संवेदनशीलता के दायरे में हो.

VIEW ALL

Read Next Story