आम के आम और गुठलियों के दाम यह कहावत तो आपने सुना होगा लेकिन वह कौन सा आम हो जिसके गुठलियों के दाम भी आपको मिलें, मतलब जिस आम का स्वाद आपके द्वारा लगाए गए कीमत से ज्यादा बेहतरीन होगा तो आइए हम बताते हैं.
Gangesh Thakur
Apr 20, 2023
इसमें सबसे नंबर एक पर आता है लंगड़ा आम जिसको भारत के कई हिस्से में मालदह आम के नाम से भी जानते हैं जो रेसा रहित और रस से भरा आम है.
दूसरे नंबर पर आता है अल्फांसो जिसको हापुस आम भी कहते हैं यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसके स्वाद का कहना ही क्या.
इसके बाद बिहार के एक खास हिस्से से पूरे देश में जानेवाला जर्दालू आम है जिसके बेहतरीन स्वाद और मीठेपन के आप दीवाने हो जाएंगे.
इसके बाद नंबर आता है मलिहाबादी दशहरी का, यह आम अपनी मीठास के साथ-साथ भरे रस की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.
चौसा एक ऐसे आम का नाम जो स्वाद में बेहतरीन और मीठास में शहद को भी मात देने वाला है.
सफेदा आम भी बिना रेसे वाला बेहतरीन आम है और इसका स्वाद भी अप्रतिम है.
यूपी और बिहार में पैदा होनेवाला गुलाबी रंग का आम गुलाब खास भी आपके जीभ के मीठास को बढ़ा देगा.
नीलम आम जो यूपी और आंध्र प्रदेश में होता है नाम के अनुसार यह भी स्वाद में अपनी चमक बिखेरता है.
दक्षिण भारत से आनेवाला तोतापुरी आम भी लोगों के स्वाद को बेहतरीन बना देता है. इसकी मीठा भी आपको दीवाना बना देगी.