आम के पेड़ को बेहद शुभ और मंगलकारी माना गया है इसलिए हर पूजा पाठ में इसके पत्ते और सूखी लकड़ी का इस्तेमाल होता है.

Gangesh Thakur
Apr 28, 2023

पूजा के समय आम के पल्लव जिसमें ढेर सारे पत्ते होते हैं इसको कलश में स्थापित किया जाता है और इसके बाद पूजा शुरू होती है.

घर के दरवाजे पर आम की पत्तियों से बनी माला लटकाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है, मतलब हवा के स्पर्श से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

घर में पूजा पाठ के दौरान आम के पत्तों को कलश में रखकर उसके ऊपर नारियल को चुनरी से लपेटकर रखा जाता है. इसे अत्यंत शुभकारी माना गया है.

घर के मंदिर को आम के पत्तों से सजाने से और गणेश जी के समीप आम का पत्ता रखने से घर में धन धान्य की वृद्धि होती है.

शनिवार के दिन अगर आप आम के पेड़ की पूजा करें उसे प्रणाम करें तो इससे आपकी सफलता के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

अगर आपको शनिवार के दिन आम के पेड़ प्रणाम करने के लिए ना मिलें तो आम के फल को भी प्रमाम कर सकते हैं इसका भी उतनी ही फल मिलता है.

पूजा-पाठ के बाद होने वाले हवन में आम के पत्तों से ही घी डाली जाती है. हवन के पश्चात इसे जलाकर घर में छिड़काव भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story