हिंदू धर्म में गीता, कृष्ण और महाभारत के सभी पात्रों खासकर पांडवों का स्थान बहुत ऊंचा है. पांडवों के पिता का नाम पांडु था. वे प्रतापी कुरुवंशिय राजा थे. पांडु की दो पत्नियां थीं- कुंती तथा माद्री. युधिष्ठिर, भीम तथा अर्जुन की माता कुंती थी और नकुल एवं सहदेव माद्री के पुत्र थे.