अंगूठी पहनाने की परंपरा कब और कहां से हुई आरंभ?

PUSHPENDER KUMAR
Nov 26, 2024

प्राचीन मिस्र से शुरुआत

माना जाता है कि अंगूठी पहनाने की परंपरा प्राचीन मिस्र में शुरू हुई. वहां अंगूठी को अनंत प्रेम का प्रतीक माना जाता था.

विवाह बंधन का प्रतीक

रोमन सभ्यता में अंगूठी पहनाने को विवाह बंधन का प्रतीक माना गया.

चौथी उंगली का महत्व

रोमन मान्यताओं के अनुसार चौथी उंगली (रिंग फिंगर) से सीधे दिल तक एक नस जाती है, जिसे 'वेन ऑफ लव' कहा गया.

धातु का प्रयोग

शुरुआती दौर में अंगूठियां लोहे की होती थीं. बाद में सोने और चांदी का प्रयोग शुरू हुआ.

मध्यकालीन यूरोप

मध्यकालीन यूरोप में हीरे जड़ी अंगूठियों का चलन शुरू हुआ. इसे समृद्धि और सच्चे प्रेम का प्रतीक माना गया.

भारतीय परंपरा

भारत में अंगूठी पहनाने की परंपरा ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी रही.

सगाई की शुरुआत

सगाई में अंगूठी पहनाने का रिवाज 13वीं सदी में ईसाई धर्म से जुड़ा.

प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन

18वीं और 19वीं सदी में यह प्रथा पश्चिमी देशों में प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन बन गई.

विवाह संस्कार का अभिन्न हिस्सा

आज के समय में यह परंपरा हर धर्म और संस्कृति के विवाह समारोहों का मुख्य हिस्सा बन चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story