Hair Care Tips

हेयर फॉल की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो अपनी इन आदतों में आज ही करें बदलाव

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 24, 2023

बाल का झड़ना

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बालों की केयर करना भूल जाते हैं, जिससे यह टूटने-झड़ने लगते हैं.

बालों का रखें ख्याल

इन सब समस्याओं से बचने के लिए रोजाना बालों की केयर करना बेहद जरूरी है.

इंफेक्शन

हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार हेयर वॉश करना चाहिए, नहीं तो स्कैल्प में इंफेक्शन हो सकता है.

ऑयलिंग

हेल्दी बालों के लिए हमेशा बाल वश करने से 7-8 घंटे पहले अच्छे से ऑयलिंग जरूर करें.

शैंपू और कंडीशनर का चुनाव

अपने बाल के अनुसार ही शैंपू और कंडीशनर चुनें, वरना आपके बाल झड़ने लगेंगे.

कंडीशनर लगाएं

बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. इससे आपके बाल फ्रिजी नहीं होंगे.

कंडीशनर लगाना नुकसानदायक

जरूरत से ज्यादा कंडीशनर लगाना भी नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए सिर्फ एक ही कोट लगाएं.

रोजाना कंघी करें

बालों में रोजाना कंघी करनी चाहिए, वरना उलझ कर बाल टूटने लगते हैं.

वाइड टूथब्रश का इस्तेमाल

साथ बाल झाड़ने के लिए वाइड टूथब्रश का इस्तेमाल करें, जिससे बाल कम टूटेंगे.

हेयर पैक

बालों के टेक्सचर के अनुसार हफ्ते में कम से कम दो बार घरेलू हेयर पैक लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story