ध्यान दीजिए! जा रहे सोना-चांदी के अभूषण खरीदने तो यहां कीमत जान लीजिए

Shailendra
Dec 21, 2024

अगर आप गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो ध्यान दीजिए.

ज्वेलर्स की दुकान पर जाने से पहले गोल्ड और सिल्वर की कीमत को जान लीजिए.

हां, सबसे खास बता ये कि आपको क्लॉलिटी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए.

इसलिए हॉलमार्क देखकर ही अभूषण खरीदें. यह सोने की सरकारी गारंटी है.

बिहार की राजधानी पटना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 77,973 रुए प्रति 10 ग्राम है.

वहीं, सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 71,834 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

सोने की कीमत 18 कैरेट के लिए 58,774 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

पटना में आज चांदी का भाव 93600.0/Kg है.

20 दिसबंर, 2024 को चांदी का भाव 95600.0/Kg था.

पिछले सप्ताह 15 दिसंबर, 2024 को चांदी का भाव 95700.0/Kg रुपए था.

VIEW ALL

Read Next Story