महिलाएं जिस 'ब्रा' को पहनती हैं उसका इतिहास काफी पुराना है. यह महिलाओं का एक आवश्यक अंडरगारमेंट है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 07, 2023

पहले ब्रा के डिजाइन में स्तनों के लिए दो जेबों के साथ छाती के चारों ओर एक अलग रबर बैंड शामिल था.

19वीं शताब्दी के बाद इसकी बनावट में कई बदलाव आए. 20वीं सदी में तो यह तेजी से लोकप्रिय होता चला गया.

BRA एक फ्रेंच शब्द Brassiere से बना. इसको हिन्दी में वक्षावृत, वक्षोपवस्त्र, कुच वस्त्र और कुचाग्रनीवी कहते हैं.

BRA का फुल फॉर्म Breast Resting Area जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.

भले ही आप इसके बारे में कुछ भी सोचें लेकिन ब्रा महिलाओं में आत्मविश्वास और सहज महसूस करने में मदद करती है.

ब्रा स्तनों को समर्थन देने के साथ मांसपेशियों पर तनाव को कम करती है, यह घर्षण को कम करने के साथ जलन को भी रोकती है.

VIEW ALL

Read Next Story