रांची में सड़क बन गई 'कब्रिस्तान', दफनाया गया शव, जानिए क्यों
Jan 15, 2025
झारखंड की राजधानी रांची में सड़क बन गई 'कब्रिस्तान'.
बरियातू के रानी बागान में बीच सड़क पर शव दफनाया गया.
शव बीच सड़क पर दफनाए जाने की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी.
घनी आबादी के बीच कब्रिस्तान से लोगों में भय, लोग डर के साए में जी रहे.
शव यात्रा में 50 लोग पहुंचे और शव को दफन कर दिया.
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को आवेदन दे कर गुहार लगाई.
शव को सड़क के बीचों-बीच दफनाए जाने की वजह का पता नहीं चल पाया.
हालांकि, शव को दफनाए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव के बारे में पता चलाने की कोशिश कर रही है.
VIEW ALL
Jharkhand News: झारखंड के इन जिलों में बनेंगे 4 नए जू सफारी, देखें कितना खर्च करने वाली है सरकार
Read Next Story