झारखंड का ऐसा बाजार जहां कौड़ियों के भाव मिलते हैं काजू-बादाम
Apr 10, 2024
Fry Fruits
जामताड़ा में किसान काजू की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाते हैं. एक अध्ययन के अनुसार, यहां की मिट्टी काजू की खेती के लिए फायदेमंद हैं.
Fry Fruits
सेहत के लिए सूखे मेवा बहुत फायदेमंद होता हैं. तेज दिमाग से लेकर याददाश्त अच्छी करने लाभकारी होता है. ऐसा माना जाता है.
Fry Fruits
इसके अलावा झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू की खेती किसान करते हैं.
Fry Fruits
इतना ही झारखंड की उपराजधानी कही जाने वाली दुमका में भी काजू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
Fry Fruits
झारखंड के जामताड़ा जिला के नाला गांव में करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है. जिले में काजू के बड़े बागान हैं.
Fry Fruits
भारत के बाजारों में काजू की कीमत करीबन 900 रुपए से एक हजार रुपए किलो बिकता है. लेकिन जामताड़ा में आसानी से काजू 30 से 40 रुपए प्रति किलो मिलता है.
Fry Fruits
जामताड़ा में आपको ड्राई फ्रूट्स की कौड़ियों के भाव में मिल जाएगी. यहां पर सड़क किनारे लोग काजू-बादाम बेचते हुए दिख जाएंगे.
Fry Fruits
जामताड़ा में बड़ी मात्रा में काजू की खेती की जाती है. झारखंड में हर साल हजारों के टन में ड्राई फ्रूट्स की पैदावार होती है.
Fry Fruits
भारत में झारखंड राज्य में सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स बिकती है. जामताड़ा को ड्राई फ्रूट्स की नगरी भी कहा जाता है.
Fry Fruits
हालांकि, भारत में एक ऐसी जगहें हैं, जहां ड्राई फ्रूट्स सस्ते दाम मिल जाते हैं, लेकिन जामताड़ा में सबसे कम दाम पर मिलते है.
VIEW ALL
झारखंड का ऐसा नेता जिस पर किसी थाने या अदालत में नहीं दर्ज है कोई केस, जो बनेगा विधानसभा का स्पीकर
Read Next Story