चातुर्मास 2023

हर साल आषाढ़ माह से चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है जो 4 महिनों का होता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 27, 2023

चातुर्मास का समय अंतराल

अधिक मास होने की वजह से इस बार चातुर्मास 5 महीने का होने वाला है.

चातुर्मास की शुरुआत

इस साल चातुर्मास की शुरुआत 29 जून, गुरुवार से होने वाली है.

चातुर्मास में करें दान

मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास के दौरान इन कुछ चीजों का दान करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

गरीब को दान देना

इन महीनों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने की वस्तुओं के साथ-साथ चप्पल, छाते और कपड़े का दान करना चाहिए.

गाय की देखभाल

चातुर्मास में गायों की देखभाल करने और उन्हें खाना खिलाने से भक्तों के जीवन में खुशहाली आती है.

अन्न और गौ दान

चातुर्मास के दौरान अन्न और गौ दान करने से जातक का रुका हुआ धन उन्हें वापस मिल जाता है.

गुड़ का दान

इस अवधि में ध्वनि वाला घंटा मंदिर में चढ़ाने, शहद से भरा चांदी का बर्तन और तांबे के पात्र में गुड़ भरकर दान करने से जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं आती है.

हल्दी का दान

चातुर्मास में चांदी के पात्र में हल्दी भर कर दान करने से माता लक्ष्मी और पार्वती शीघ्र प्रसन्न होती हैं.

बैल का दान

वहीं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जातक बैल का दान कर सकते हैं.

भूखों को भोजन खिलाना

जो लोग चातुर्मास में एक समय भोजन, भूमि पर शयन और भूखों को भोजन खिलाते हैं उन्हें अक्षय कीर्ति का लाभ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story