नवरात्रि में अष्‍टमी या फिर नवमी को कन्‍या पूजन करने का विधान है.

Kajol Gupta
Mar 28, 2023

नवरात्रि में अष्टमी या फिर नवमी को कन्या पूजन किया जाता है. इस दौरान भूलकर भी न करें ये गलती

कन्‍याओं को जरा भी डांटें नहीं और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करें.

कन्‍याओं को इस दिन भूलकर भी बासी भोजन न करवाएं.

कन्‍याओं के लिए जो भोजन बनाएं उसमें भूलकर भी लहसुन प्‍याज का प्रयोग न करें.

9 कन्याओं के साथ कम से एक बालक को भी कन्‍या पूजन में बैठाना चाहिए.

कन्‍याओं के विदा होने के बाद तुरंत साफ-सफाई में नहीं लग जाना चाहिए.

कन्‍या पूजन में शामिल करने के लिए 2 से 10 वर्ष की कन्‍याओं को बुलाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story