Ank Jyotish: बेहद आलसी होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, फैसला लेने में करते हैं देर

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 19, 2023

Numerology

अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी माह के 6 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है.

Mulank 6

मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, इस वजह से 6 तारीख को जन्मे लोगों पर शुक्र का अत्यधिक प्रभाव रहता है.

Adventurous personality

यह लोग बेहद आकर्षक, सुंदर और साहसी व्यक्तित्व वाले होते हैं.

Mulank 6 personality

इनके पास बेहतरीन पर्सनालिटी और स्वस्थ शरीर होता है जो लोगों को इनके प्रति आकर्षित करता

Mulank 6 Nature

इनके अंदर कुछ अवगुण भी होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Laziness

6 तारीख को जन्मे लोगो की सबसे बड़ी कमजोरी आलस होता है, जिस वजह से ये किसी काम को पूरे मन से नहीं करते.

Social development

हर काम के लिए ये लोग दूसरों पर निर्भर हो रहते हैं. इसी के चलते इनका आर्थिक और सामाजिक विकास सही से नहीं हो पाता है.

Decision making ability

इनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता का अभाव होता है, जिस वजह से ये किसी भी काम को करने से पहले उस पर गहरा चिंतन करते हैं

Earn name and money

यदि इस मूलांक के जातक सेल्फ डिसीजन लेने में समर्थ हो जाएं, तो खूब नाम और पैसा कमाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story