सास-बहू के झगड़े में फंस गए आनंद मोहन! जान लीजिए पूरा डिटेल

Shailendra
Dec 09, 2024

आनंद मोहन सास-बहू की लड़ाई में फंस गए. अब निकलना मुश्किल लग रहा है.

बहू सास की शिकायत लेकर आनंद मोहन के पास पहुंची.

बहू आनंद मोहन से कहती हैं कि बाबू जी आम्मा जी समझा दी.

आम्मा जी रोज-रोज झगड़ा करती हैं. इस पर आनंद मोहन कहते हैं कि हम का समझा दी.

58 साल में जब हम ना समझा पाए दो अब क्या समझा पाएंगे. अब तू ही समझ के रहा.

इसके बाद आनंद मोहन की पत्नी आती हैं और कहती हैं कि क्या जी, क्या बोल रही थी?

आनंद मोहन कहते हैं तोहे तो पता ही पता, क्या कहेगी.

यह पूरी कहानी आनंद मोहन के कॉमेडी वीडियो में है.

आपको यह कॉमेडी वीडियो आनंद मोहन ओल्ड इज गोल्ड के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story