Acharya Madan Mohan से जानें शुभ रंग और लकी प्रतिशत
PUSHPENDER KUMAR
Oct 09, 2023
मेष राशि (Aries)
सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा इच्छित वस्तु खरीदी जाएगी घर गृहस्ती में सुखी का माहौल बनेगा.
लकी प्रतिशत- 95
शुभ रंग- लाल
वृषभ राशि (Taurus)
जिज्ञासा पूर्ण होगा, नए मेहमान के आने से घर में खुशी का माहौल बनेगा, इच्छित वस्तु खरीदी जाएगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
लकी प्रतिशत- 75
शुभ रंग- सफेद
मिथुन राशि (Gemini)
दूसरे के विवाद में टांग ना अराएं, दुश्मनों की नजर आपके ऊपर अत्यधिक रूप से है, कानूनी विवाद नया मोड़ ले सकता है.
लकी प्रतिशत- 65
शुभ रंग- नीला
कर्क राशि (Cancer)
पुराने मित्र से मिलकर मन खुश होगा, धन का शुभ आगमन होगा, विरोधी पक्ष कमजोर होंगे.
लकी प्रतिशत- 80
शुभ रंग- सफेद
सिंह राशि (Leo)
पड़ोसियों द्वारा गलत व्यवहार से मन दुखेगा, दीर्घकालीन विवाद सुलझेगा, गृहस्ती की समस्या सुलझ जाएगी.
लकी प्रतिशत- 65
शुभ रंग- पिला
कन्या राशि (Virgo)
आप अपने वाणी से ही जाने जाएंगे, लकी के भरोसे ना रहे, परिचित से आपको लाभ होगा.
लकी प्रतिशत- 60
शुभ रंग- हरा
तुला राशि (Libra)
पूरा इच्छित वस्तु खरीद सकते हैं, समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा, आर्थिक मदद मिलेगी नौकरी में प्रमोशन के योग हैं.
लकी प्रतिशत :80
शुभ रंग, सिल्वर
वृश्चिक राशि (Scorpio)
किया गया प्रयास सफलतापूर्वक प्राप्त होगा, स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें, क्रोध न करें.
लकी प्रतिशत- 50
शुभ रंग- लाल
धनु राशि (Sagittarius)
मंदिर का कार्य पूर्ण कर पाएंगे, गंभीर बीमारी से बचाव करें, घर गृहस्ती में हास्य रस बढ़ेगा, गृहस्ती का सुख मिलेगा.
लकी प्रतिशत:50
शुभ रंग, केसरिया
मकर राशि (Capricorn)
नौकरी में प्रमोशन के योग हैं, गाड़ी मोटर वाहन खरीद सकते हैं, मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी, विरोधियों को आप चित कर देंगे.
लकी प्रतिशत- 85
शुभ रंग- काला
कुंभ राशि (Aquarius)
भौतिक सुख साधनों की सामग्रियों को खरीद सकते हैं, पुराने विरोधी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं,आपका अधूरा काम पूरा होगा.
लकी प्रतिशत- 60
शुभ रंग- नीला
मीन राशि (Pisces)
मित्रों का पूर्ण सहयोग से आपका कार्य पूर्ण होगा पार्टनर्स शिफ्ट में आप कार्य करने के लिए चाह रहे हैं, आप अपने मित्र का विशेष ध्यान रखें.
लकी प्रतिशत- 68
शुभ रंग- नारंगी