Begusarai News: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
Begusarai News: बिहार के बेगुसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा एक मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के बाद शनिवार को लोग आक्रोशित हो गये. गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए और जगह-जगह पर तोड़फोड़ की. मामले को बढ़ता देख भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक शिव मंदिर में यह मामल हुआ है. रात में सूचना मिली कि मंदिर का शिवलिंग वाला हिस्सा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर पुलिस टीम शिव मंदिर पहुंच गयी.