बगहा: गांव में अचानक पहुंचा दुर्लभ लिजार्ड, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे घेरा
Advertisement

बगहा: गांव में अचानक पहुंचा दुर्लभ लिजार्ड, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे घेरा

देश भर में पाए जाने वाले 6 प्रजाति के इस दुर्लभ लिज़र्ड को देखने अब लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दिया है.

बगहा: गांव में अचानक पहुंचा दुर्लभ लिजार्ड, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे घेरा.

बगहा: बिहार में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) से भटककर दुर्लभ प्रजाति का लिज़र्ड रिहायशी इलाके में पहुंच गया. इसके गांव में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई. 

जानकारी के अनुसार, वाल्मीकि नगर थाना के समीप घने बस्ती में लिज़र्ड ने डेरा डाल दिया है और ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडे के सहारे घेर लिया है.

देश भर में पाए जाने वाले 6 प्रजाति के इस दुर्लभ लिज़र्ड को देखने अब लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दिया है. लोगों के बीच गांव में घिरा लिज़र्ड तेजी से पूंछ मार रहा है और लंबी   जीभ निकाल रहा है.

वहीं, गंडक नदी (Gandaki River) और टाईगर रिजर्व क्षेत्र से लिज़र्ड निकलकर कैसे रिहायशी इलाके में पहुंचा इसको लेकर ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना है.