रांची: गोलीबारी और लूट की घटनाओं का खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1334246

रांची: गोलीबारी और लूट की घटनाओं का खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित बीते 29 अगस्त को जितेंद्र महतो के ऊपर गोलीबारी हुई थी. जांच के दौरान मामला संदेहास्पद लगा.

रांची: गोलीबारी और लूट की घटनाओं का खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार

रांचीः रांची पुलिस को लूट और गोलीकांड में बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने इस कांड में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. रांची एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया, रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से 80 हज़ार और टैब लूट मामले का खुलासा किया, पुलिस ने मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक देसी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस एक बाइक समीर लुटे हुए 24 हज़ार रुपये बरामद किए हैं. 

थाने में की गई लिखित शिकायत
दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है. यहां जितेंद्र महतो द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई थी कि उन पर अपराधियों ने गोली चलाई जिस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए चार अपराधियों के साथ पीड़ित जितेंद्र महतो को भी गिरफ्तार किया, जिन लोगों के पास एक स्कूटी एक देसी पिस्टल 5 मोबाइल बरामद हुए. एसएसपी ने बताया कि जितेंद्र महतो के साथ किसी का जमीन विवाद था और इसी के चलते जितेंद्र महतो द्वारा अपने चार लोगों के साथ मिलकर एक साजिश रची गई जिसमें जितेंद्र महतो के ऊपर गोली चलाने की घटना को अंजाम देने के बाद अपने जमीन के विपक्ष को फसाया जा सके हालांकि पुलिस ने इस मामले का भी खुलासा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित बीते 29 अगस्त को जितेंद्र महतो के ऊपर गोलीबारी हुई थी. जांच के दौरान मामला संदेहास्पद लगा. एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने जांच के दौरान पाया कि जितेंद्र ने जमीन विवाद में सुनियोजित तरीके से खुद अपने ऊपर गोली चलाई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों शूटर राहुल गुंजन उर्फ चिराग को गिरफ्तार किया. दोनों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि जितेंद्र और अमित ने योजना बनाकर दोनों को आठ लाख रूपये की कार का लालच देकर स्वयं पर सुनियोजित हमला कराया था. 

पैसे के लेनदेन में हुआ था विवाद
पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों अपराधियों का जितेंद्र से मिलना जुलना था. घटना का मुख्य कारण यही था कि चेशायर होम रोड स्थित एसके गैस एजेंसी के बगल में पांच एकड़ जमीन है, जिसे जितेंद्र महतो द्वारा बिक्री के लिए एकरारनामा किया गया था, लेकिन पैसा के लेनदेन को लेकर जमीन पर रह रहे गार्ड से जितेंद्र महतो का विवाद हुआ था,.इसके बाद सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिलाया था.

 

Trending news