Jharkhand Corona News: कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू है और आज इस Lockdown का तीसरा दिन है. हालांकि, राज्य सरकार ने इसका नाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिया है. रांची के सुजाता चौक स्थित चौराहे से एक सड़क खादगढ़ा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के लिए जाती है, दूसरी सड़क अल्बर्ट एक्का चौक और तीसरी सड़क रांची एयरपोर्ट की तरफ जाती है. ऐसे में हजारों गाड़ियां यहां भी सड़कों पर देखने के लिए मिलती थी जो कि अब वीरान सा दिख रहा है. लोग आवश्यक काम से ही अपने घरों से निकल रहे हैं.
एक तरफ जहां सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बनाने की भरपूर प्रयास कर रही है. लगातार बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं, ऑक्सीजन उपयाेग के लिए 5 हजार इंडस्ट्रियल सिलेंडर तैयार हो चुके हैं. जबकि इससे पहले 4 हजार ही थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते RIMS MBBS फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित, करना होगा अगले आदेश का इंतजार
ड्रग डिपार्टमेंट के अनुसार, राजधानी में 4,000 से 4,500 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता हैं. परेशानी से निपटने के लिए जिले में कम से कम 5,000 अतिरिक्त सिलेंडर की जरूरत है. बंद इंडस्ट्री से पांच हजार सिलेंडर एलोकेट कर लिए गए हैं. जिस दिन जरूरत पड़ेगी, उसी दिन से इन्हें कब्जे में लेकर रिफिलिंग और सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. यानी कुल 9 हजार सिलेंडर की उपलब्धता के साथ यहां इस समस्या को दूर किया जाएगा.
CM करेंगे रांची-जमशेदपुर कोविड सर्किट का उद्धघाटन
कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा. इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध होता है तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- देश में Oxygen की कमी को पूरा करेगा बोकारो! ट्रेन के जरिए 50 टन भेजा गया लखनऊ
ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयास करते आ रहे हैं. इस सिलसिले में कोविड सर्किट के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा रहा है. जो कोरोना संक्रमित मरीज इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वे 104 नम्बर पर कॉल कर के अपने निकटवर्ती जिला के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है.