झारखंड कोरोना को हारने के लिए तैयार! 1000 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar890278

झारखंड कोरोना को हारने के लिए तैयार! 1000 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू

राजधानी रांची के RIMS सदर अस्पताल और इटकी स्थिति टीवी सैनिटोरियम में 1000 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

RIMS में 300 ऑक्सीजन युक्त बेड की बढ़ाने तैयारियों शुरू (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. पूरे देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं.कोरोना की लहर का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. राज्य में रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. ऐसे में सरकार मरीजों के लिए ज्यादा से ज्यादा बेड्स की व्यवस्था की जा रही है.

राजधानी रांची के RIMS, सदर अस्पताल और इटकी स्थिति टीवी सैनिटोरियम में 1000 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दौरान RIMS में 300 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की तैयारियों चल रही है. सरकार कोरोना रोकने के लिए अपनी तरह से पूरी कोशिश कर रही हैं.

गौरतलब है कि झारखंड में शनिवार को 5152 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा  24 घंटे के भीतर राज्य में110 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है. जबकि 2,865 मरीज स्वस्थ होकर एक बार फिर से अपने घर वापस लौट गए हैं. इसके अलावा राज्य की राजधानी रांची में 1609 नए संक्रमित मिले हैं. राजधानी में भी पिछले 24 घंटे में 60 मरीजों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: UP के बाद अब गुजरात व महाराष्ट्र जाएगा बोकारो का Oxygen, एयरलिफ्ट कर आएगा टैंकर

बता दे कि झारखंड राज्य में इस समय लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार का कहना है कि इससे राज्य में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा और राज्य में कोरोना के मामले कम हो जाएंगे.

Trending news