झारखंड में कोरोना के आए 7,595 नए मामले, 106 और मरीजों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar889090

झारखंड में कोरोना के आए 7,595 नए मामले, 106 और मरीजों की हुई मौत

Jharkhand Samachar: हर रोज प्रत्येक 100 लोगों की जांच में से 10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. आज के संक्रमितों की संख्या 1 दिन में मिलने वाले सबसे अधिक लोग है.  

 

झारखंड में कोरोना के आए 7,595 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: राज्य में कोरोना (Corona) संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, राज्य में गुरुवार को विशेष जांच अभियान में 7,595 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले 24 घंटे में  कोरोना संक्रमित 106 की जान गई. इसमें सबसे अधिक 53 लोग रांची के थे. इधर, हर रोज प्रत्येक 100 लोगों की जांच में से 10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. आज के संक्रमितों की संख्या 1 दिन में मिलने वाले सबसे अधिक लोग है.  

ये भी पढ़ेंः कोरोना के ऑकड़ो ने लगाई आवाजाही पर रोक! लोगों ने किया सेल्फ लॉकडाउन

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जांच में रांची के हजारीबाग में 1 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम में अब तक के सर्वाधिक 729 नए मरीज मिले है. साथ हीं, रामगढ़ में 500 बोकारो और कोडरमा में 400 से अधिक नए मरीज मिले हैं. बढ़ती संक्रमण के बीच राहत की खबर यह है कि राज्य में 24 घंटे के भीतर 2373 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

किस जिले में कितने संक्रमित मामले 
बोकारो में 432, चतरा में 167 ,देवघर में 459, धनबाद में 138, दुमका में 150, पूर्वी सिंहभूम में 729, गढ़वा में 54, गिरिडीह में 77, गोड्डा 83, गुमला 306, हजारीबाग 1065, जामताड़ा 157, खूंटी 128, कोडरमा 451, लातेहार 108, लोहरदगा 94587, पलामू 407, रामगढ़ 542, रांची 1467, साहिबगंज 168, सरायकेला 154, सिंह सिमडेगा 118, पश्चिमी सिंहभूम 134 संक्रमित मिले. 

गुरुवार को  किस जिले में कितनी मौतें हुई 
रांची में 53, पूर्वी सिंहभूम में 14, रामगढ़ में 10, सिमडेगा में साथ धनबाद में 4, हजारीबाग में 3, पश्चिमी सिंहभूम ,खूंटी, गोड्डा और सरायकेला में दो-दो और बोकारो देवघर ,गुमला, जामताड़ा, लातेहार, पलामू व साहिबगंज में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हुई.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना से 50 और मरीजों की मौत, 3992 नए मामले आए

बता दें कि झारखंड़ में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है. लगातार कोरोना संक्रमित का ऑरड़ों में इजाफा हो रहा हैं. वहीं, इसे लेकर झारखंड़ सरकार ने बैठक कर कई अहम फैसलें लिए है. ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकें. साथ हीं, सरकार लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने के लिए अपील कर रही है.

Trending news