Ranchi News: कल (29 अप्रैल) को सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई थी. ऐसे में साफ है कि आगे लॉकडाउन को लेकर जो भी फैसला होगा, वह आज सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक के बाद ही साफ हो जाएगा.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. इस बीच आज लॉकडाउन यानी कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सातवां दिन है.
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आपदा प्राधिकरण की बैठक में आगे निर्णय ले सकते हैं कि लॉकडाउन की अवधि कितनी बढ़ाई जाएगी साथ ही सख्ती और भी बढ़ाई जा सकती है या नहीं.
हालांकि, कोरोना के केस को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखंड में लॉकडाउन बढ़ सकता है. साथ ही आपदा प्रबंधन की बैठक में आज (बुधवार) को सख्ती और भी बढ़ाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में झारखंड सरकार को मिला सेना का साथ! मिलिट्री हॉस्पिटल में 50 बेड तैयार
प्रदेश में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इसको लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में संक्रमण की स्थिति और इसे रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारी स्थिति को देखते हुए आज आगे के लिए फैसला भी लिया जा सकता है.
कल (29 अप्रैल) को सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई थी. ऐसे में साफ है कि आगे को लेकर जो भी फैसला होगा वह आज की बैठक के बाद ही साफ होगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 40 बेड के अस्पताल का भी उद्घाटन करने वाले हैं.
रातू रोड चौक पर 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड वाला अस्पताल तैयार
जानकारी है कि रातू रोड चौक स्थित निगम अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए इस अस्पताल का सीएम द्वारा उद्घाटन होना है. इस निगम अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर लिया गया है. यहां 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड प्रॉमिस हेल्थ केयर द्वारा लगाया गया है.अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज उद्घाटन होने के बाद कोविड मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के नए मामले
झारखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने पहले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में 131 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पूरे झारखंड में 6020 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
झारखंड में अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले
यदि रांची की बात करें तो यहां 1574 पॉजिटिव मामले मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में अब तक कोरोना के कुल 213414 पॉजिटिव मामले हो गए हैं. इसके अलावा, यहां कोरोना के 51252 सक्रिय मामले हैं और 159916 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना की वजह से कुल 2246 लोगों की मौत हुई है.
जानें किन जिलों में कितने नए संक्रमित मिले
बोकारो-275, चतरा- 43, देवघर- 119, धनबाद- 221, दुमका- 177, पूर्वी सिंहभूम- 992, गिरिडीह- 108,हजारीबाग-584,जामताड़ा- 286, लोहरदगा- 163
जिलों में मौत की संख्या
झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 61 मौत रांची में हुई. इसके अलावा, पूर्वी सिंहभूम-14, गिरिडीह में 5 लोगों की मौत हुई. हजारीबाग में 6, जामताड़ा में 4, खूंटी में - 5, रामगढ़- 9 लोगों की मौत हुई.