Bihar Politics: कांग्रेस ने बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने की मांग करते हुए राजद को मुश्किल में डाल दिया है. कांग्रेस की इस डिमांड से जेडीयू भी सकते में पड़ गई है.
Trending Photos
Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने जब से इंडिया ब्लॉक की कमान ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है, तभी से कांग्रेस के साथ राजद के रिश्तों में खटास आ गई है. अब कांग्रेस पार्टी राजद से सीधी टक्कर लेने के मूड में दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर दी है. दरअसल, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि 2025 में कोई मुस्लिम नेता डिप्टी सीएम बनेगा. हालांकि, सीएम के तौर पर उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम ही आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक मुस्लिम समुदाय से होगा, जबकि दूसरी डिप्टी सीएम सामान्य समुदाय से होगा.
कांग्रेस की इस मांग से राजद का बेस वोटबैंक खिसक सकता है. वहीं कांग्रेस ने यह डिमांड करके जेडीयू को भी सकते में डाल दिया है. बता दें कि बिहार में मुस्लिम-यादव सूबे में करीब 16-16 फीसदी हैं. लालू यादव ने 90 के दशक में यादव-मुस्लिम का ऐसा राजनीतिक गठजोड़ बनाया, जिसके दम पर उन्होंने 15 साल तक बिहार पर राज किया. राजद पिछले 15 साल से सत्ता में नहीं है, लेकिन मुस्लिम-यादव ने उसका साथ नहीं छोड़ा है. अब लालू के इस वोटबैंक में सभी दल सेंधमारी करने की कोशिश करते रहते हैं. लालू यादव के बदले रुख के बाद कांग्रेस भी इस वोटबैंक को टारगेट कर रही है.
ये भी पढ़ें- इट्स अ लालू पॉलिटिक्स स्टाइल, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता
वहीं नीतीश कुमार को भी मुस्लिम वोटरों का काफी साथ मिलता है. यही वजह है कि कांग्रेस की डिमांड से जेडीयू को भी इससे खतरा महसूस होने लगा है. राजद और जेडीयू ने एक सुर में कांग्रेस की डिमांड का विरोध किया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान शाहनवाज आलम पर लगाम लगाएं. वे बेवजह विवादित बयान दे रहे हैं. वहीं जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमान के कत्ल के दाग हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव में मुसलमान ने एनडीए को वोट दिया, जिसके बाद कांग्रेस घबराई हुई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!