Urfi Javed ने कपड़ों पर कमेंट करने वाले को दिया जवाब, बोली...
Urfi Javed: उर्फी जावेद अपनी हॉट, सिजलिंग और ग्लैमरस अदाओं के लिए जितनी मशहूर है. उनका गुस्सा भी उतना ही तेज है. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में एक इवेंट पर पहुंचीं थी. उन्होंने इस इवेंट में ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी.
Trending Photos
)
पटना: Urfi Javed: उर्फी जावेद अपनी हॉट, सिजलिंग और ग्लैमरस अदाओं के लिए जितनी मशहूर है. उनका गुस्सा भी उतना ही तेज है. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में एक इवेंट पर पहुंचीं थी. उन्होंने इस इवेंट में ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी. उनके इस लुक को देखकर पैपराजी में मौजूद एक शख्स ने उनके ऊपर भद्दा कमेंट कर दिया. जिसके बाद उर्फी जावेद को उसकी बातों को सुनकर गुस्सा आ गया. पैपराजी को लताड़ लगाते हुए उन्होंने खरी-खोटी सुनाई. उर्फी जावेद ने पैपराजी को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों को मैं इज्जत देती हूं, अच्छे से बात करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं ये सब डिजर्व करती हूं.
उर्फी जावेद का वीडियो तेजी से वायरल
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का गुस्से वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी जावेद ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि दोस्तों, यहां मैं इसके लिए नहीं आ रही हूं. प्लीज. अगर मेरे कपड़ों पर तुम्हें कमेंट करना है, तो पहले अपनी गर्लफ्रेंड और मां के घर जाकर करो. आज के बाद मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा. आज के बाद अगर किसी के भी मुंह से आया तो उसे मैं नहीं लूंगी. आप लोगों को मैं इतनी इज्जत देती हूं और आप लोग मुझे यह दे रहे हो. मैं जब झलक दिखला जा पर आई थी तो तुम में से कोई एक कमेंट कर रहा है कि आज इसने ढंके कपड़े पहने है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी की इस एक्ट्रेस के लोग है दीवाने, एक बार देखने पर नहीं हटती नजर
कपड़ों को लेकर उर्फी जावेद ट्रोलर्स के निशाने पर
बता दें कि अपने कपड़ों को लेकर उर्फी जावेद हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती ही हैं. ऐसे में अब उन्हें पैपराजी की ओर से भी भद्दे कमेंट्स सुनने पड़ रहे हैं. एक्ट्रेस को इस बात पर गुस्सा आना लाजमी है. हाल ही में उर्फी जावेद ने सिद्धार्थ कनन के चैट शो में मीडिया को पैसे देकर बुलाने वाली बात पर भी अपनी राय खुलकर रखी. उर्फी जावेद ने कहा कि खुद को स्टार वह नहीं मानती है. न ही उनके पास इतने पैसे हैं. हर एक्टर का पीआर होता है, वही लोग मीडिया को इनवाइट करता है.