मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लूट का सामान बरामद
Advertisement

मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लूट का सामान बरामद

विगत 20 अप्रैल को हरलाखी थाना के कौआहा गांव के समीप अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक संत राय से दो लाख 43 हजार रुपया लूट लिया था. 

मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लूट का सामान बरामद

मधुबनी: मधुबनी पुलिस ने शनिवार को सीएसपी संचालक से लूट मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश की गिरफ्तार के साथ लूट के रुपये बरामद कर लिए है. पुलिस मधुबनी से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि विगत 20 अप्रैल को हरलाखी थाना के कौआहा गांव के समीप अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक संत राय से दो लाख 43 हजार रुपया लूट लिया था. एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी ने अपराधी के पास से तीस हजार रुपये, 10 पासबुक दो मैंगजिन पांच मोबाइल सहित कई समान बरामद किया है. 

बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने मामले में संलिप्त तीन अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार का दावा किया है. टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार बता दें कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है.

इनपुट- बिंदू ठाकुर

ये भी पढ़िए-  Mann ki baat 100th episode: PM मोदी को भा गया बिहार-झारखंड की इन हस्तियों का गुडवर्क, मन की बात का बनाया हिस्सा

 

Trending news