Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल सस्ता हुआ या महंगा? फटाफट करें पता
Advertisement

Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल सस्ता हुआ या महंगा? फटाफट करें पता

 सरकारी तेल कंपनियों ने आज का पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Price Today) का भाव जारी कर दिया है. पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में चौथे दिन कोई फेरबदल नहीं किया गया है.

बिहार में पेट्रोल सस्ता हुआ या महंगा? (फाइल फोटो)

Patna: सरकारी तेल कंपनियों ने आज का पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Price Today) का भाव जारी कर दिया है. पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में चौथे दिन कोई फेरबदल नहीं किया गया है. हालांकि इससे पहले तेल की कीमतों में 24 अगस्त को गिरावट दर्ज की गई थी.  जिसके बाद पेट्रोल के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी. इसके अलावा डीजल भी 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, 

जानें में बिहार में पेट्रोल का भाव 

पटना में पेट्रोल 103.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, कल पटना में पेट्रोल104.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था. 

11.52 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 मई से 17 जुलाई तक काफी ज्यादा बढोत्तरी देखने को मिली थी. इस दौरान 42 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था. हालांकि, 18 जुलाई से एक महीने तक पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम लगभग स्थिर रहे हैं और अब इनके दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 

इस तरह से जान सकते हैं भाव 

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर सकते है. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. इसके अलावा आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

 

Trending news