Bihar News : मधुबनी के DPO मुजफ्फरपुर से गायब,पत्नी ने अपहरण की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

Bihar News : मधुबनी के DPO मुजफ्फरपुर से गायब,पत्नी ने अपहरण की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा पिछले 24 घंटे से गायब है. राजेश कुमार मिश्रा के परिजन को किसी अनहोनी का डर लगा हुआ है.

Bihar News : मधुबनी के DPO मुजफ्फरपुर से गायब,पत्नी ने अपहरण की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी : मधुबनी में पोस्टेड शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा रविवार से मुजफ्फरपुर के अहियापुर से अचानक गायब हो गए.  रविवार देर शाम तक अहियापुर थाना इलाके के आयाची ग्राम मोहल्ला स्थित अपने आवास पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण की आशंका जताते हुए अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी अर्चना ने बताया कि वह शनिवार को मधुबनी से घर आए थे और रविवार को एक बजे घर से पैदल निकले जो अभी तक नहीं लौटे हैं.

24 घंटे से गायब है डीपीओ
शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) राजेश कुमार मिश्रा पिछले 24 घंटे से गायब है. राजेश कुमार मिश्रा के परिजन को किसी अनहोनी का डर लगा हुआ है. पत्नी अर्चना कुमारी ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. पत्नी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वो बहुत ही गुमसुम थे और घर में भी किसी से बात तक नहीं करते थे. इधर, डीपीओ के अचानक गायब होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

डीपीओ की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि राजेश मिश्रा मुजफ्फरपुर में रहते है. परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. उनका एक बेटा इंजीनियर और दूसरा बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है.राजेश मिश्रा के घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को खंगालने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है जल्द ही इस मामले से संबंधित जानकारी जुटा ली जाएगी. राजेश को ढूंढने का पुलिस पूरी तरह से प्रयास कर रही है.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  शारीरिक संबंध बनाकर शादी से कर रहा था इंकार, पुलिस वाले बने बाराती और करा दी शादी

Trending news